Basic Education Department
पुरानी पेंशन पर पीएमओ सक्रिय

लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने बताया है कि पीएमओ ने फोन कर उनसे यह पूछा है कि पीएम जानना चाहते हैं पुरानी पेंशन बहाली के लिए भारत सरकार द्वारा गठित समिति से संतुष्ट हैं या नहीं। जिसमें उन्होंने कहा कि समिति से वह संतुष्ट हैं लेकिन पूरी संतुष्टि तब ही होगी जब इसकी बहाली की घोषणा की जाएगी।
मिश्रा ने कहा कि ओपीएस की बहाली लोकसभा चुनाव से पूर्व की जाए। प्रधानमंत्री से यह आग्रह किया कि इस मुद्दे पर बातचीत के लिए अति शीघ्र तिथि व समय निर्धारित की जाए।