Basic Education Department

शिक्षार्थियों की बढ़ी संख्या नए पाठ्यक्रम में भी रुझान

मौजूदा सत्र में 123 पाठॺक्रम हो रहे संचालित

Related Articles

69350 अभ्यर्थियों ने लिया है प्रवेश

प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के जुलाई सत्र में पांच नए पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया गया है। एमए इन प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विज्ञान में 182 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। वहीं, आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा और आपदा प्रबंधन में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा इन कर्मकांड, सरल संस्कृत शिक्षण सर्टिफिकेट की पढ़ाई शुरू हुई है। मौजूदा सत्र में 123 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक 69350 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। जबकि पिछले जुलाई सत्र में 65 हजार अभ्यर्थियों ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया था।

Increase in number of learners, trend in new curriculum also



मुक्त विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी प्रो. जेपी यादव के मुताबिक मुक्त विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 में स्थापना के बाद से पहली बार सर्वाधिक 69350 प्रवेश हुए हैं। जुलाई सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 32580 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।

मुक्त विश्वविद्यालय में 123 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सूबे के 12 क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र और 1400 अध्ययन केंद्रों पर प्रवेश लिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d