Basic Education Department
पदोन्नति न होने पर आमरण अनशन

अयोध्या। राम लखन मिश्रा जय किसान इंटर कॉलेज अरवत के परिचारक अमरदीप सिंह की 50 फीसदी कोटे के तहत पदोन्नति नहीं की गई। इसके विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश प्रताप शुक्ल ने शिक्षा भवन के सामने शुक्रवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार आर्या ने विद्यालय के प्रबंधक और अमरदीप की दो बार सुनवाई लगाई, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस को निर्देश दिया। फिर भी निस्तारण नहीं किया गया। कर्मचारी को न्याय नहीं मिला। ऐसे में जिलाध्यक्ष को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा।