Basic Education Department

निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत सुपर- 100 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के लिये चार दिवसीय Leadership Development कार्यशाला के आयोजन के सम्बन्ध में

सुपर 100 खंड शिक्षा अधिकारी बनेंगे निपुण के संवाहक

Related Articles

लखनऊप्रदेश में निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को पाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग 100 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को विशेष नेतृत्वकर्ता के रूप प्रशिक्षित करेगा। इनके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाद में ये बीईओ अपने-अपने ब्लॉक व अन्य ब्लॉकों के शिक्षकों का निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नेतृत्व करेंगे। 

विभाग निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को पाने के लिए विभिन्न स्तरों पर कवायद कर रहा है। इसके तहत पूर्व में हर एआरपी के 10-10 विद्यालयों का मूल्यांकन इसी महीने कराकर उसे निपुण घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है। 

अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि निपुण ब्लॉक बनाने के लिए सुपर- 100 निपुण लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत दस जिलों अलीगढ़, बदायूं, औरैया, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, सीतापुर, कानपुर नगर, सोनभद्र, बिजनौर व संभल के बीईओ के लिए 21 से 24 नवंबर के बीच कार्यशाला का आयोजन होगा। 

निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत सुपर- 100 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के लिये चार दिवसीय Leadership Development कार्यशाला के आयोजन के सम्बन्ध में

Regarding organizing Leadership Development Workshop


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d