News

CBSE ने जारी किए 10वीं,12वीं के प्रैक्टिकल डेट, यहां जानें तारीख

CBSE ने जारी किए 10वीं,12वीं के प्रैक्टिकल डेट, यहां जानें तारीख

CBSE Practical Exam Date 2024: सेंट्रल काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल का शेड्यूल जारी कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड 2024 की लिखित परीक्षाएं फरवरी से होनी है।

इससे पहले बोर्ड को सभी स्कूलों के प्रैक्टिकल एग्जाम निर्धारित समय से पूरे कराने होंगे। इस कारण बोर्ड ने 1 जनवरी से 15 फरवरी तक की तारीख तय कर दिशानिर्देश स्कूलों को भेज दिए हैं। प्रैक्टिकल एग्जाम कराने के साथ ही बोर्ड के पोर्टल पर प्रैक्टिकल के नंबरों को भी अपलोड करेगा। जानकारी दे दें कि इस साल हाईस्कूल और इंटर में तकरीबन 30 हजार छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं।

BSE Practical Exam Date 2024

प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी

सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर जावेद अहमद खान ने कहा कि बोर्ड ने साल 2024 की प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। तय सीमा में प्रैक्टिकल एग्जाम कराने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड ने प्रैक्टिकल के लिए अलग-अलग विषयों के लिए 20, 30 और 50 नंबर तय किए हैं। बोर्ड ने कहा है कि 15 फरवरी तक सभी स्कूलों को प्रोजेक्ट और इंटरर्नल असेसमेंट जमा करने होंगे। स्कूलों ने नोटिफिकेशन आने के बाद छात्र-छात्रों को प्रोजेक्ट सबमिट करने के लिए समय सीमा भी देनी शुरू कर दी है।

इन छात्रों को मिलेगी छूट

सीबीएसई (CBSE) दसवीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खेल कंपटीशन में शामिल होने वाले छात्रों को छूट देगी। इसके अलावा बोर्ड, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के ओलंपियाड में शामिल होने वाले छात्रों को भी एग्जाम में राहत देगी।

कब होंगे कंपार्टमेंटल एग्जाम?

बता दें कि 1 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित होंगे। वहीं, कंपार्टमेंटल एग्जाम जून और जुलाई में आयोजित होगी। सेंट्रल काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्क्स के लिए डिटेल जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर उपलब्ध पीडीएफ फाइल देख सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए भी डेटशीट जारी कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: