Basic Education Department

स्कूल से गायब प्रधानाध्यापक निलंबित


औरैया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अछल्दा ग्रामीण कंपोजिट में नौनिहालों की शिक्षा के नाम पर धांधली व सरकारी धन पर डाका डालने का मामला सामने आया है। कान्वेंट स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति स्कूल में दिखा छात्र संख्या बढ़ाकर कन्वर्जन कास्ट की धांधली पकड़ी गई है। बुधवार को बीएसए के निरीक्षण के दौरान यह मामला उजागर हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है।

बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार को अछल्दा ग्रामीण कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया।इस दौरान प्रधानाध्यापक पवन वीर सिंह, सहायक अध्यापक अरुण प्रताप सिंह, शिक्षा मित्र सरला देवी व हनुमंत सिंह अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में कुल छात्र नामांकन 252 ( प्रा विद्यालय- 176 व पूर्व माध्यमिक विद्यालय – 76 ) अंकित पाया गया।

निरीक्षण के दौरान कुल 32 बच्चे उपस्थित पाए गए। जबकि पूर्व दिनों में एमडीएम रजिस्टर में 150 151, 154 दर्ज पाए गए। जिसके तहत कन्वर्जन कास्ट निकाली जा रही है। जिन बच्चों के नाम दर्शाए गए वह अन्य कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। 100 से ज्यादा बच्चों का अतिरिक्त नाम दर्शाकर तीन वर्षों से कन्वर्जन कास्ट निकाली जा रही थी। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय की स्थिति जर्जर पाई गई। चहार दीवारी क्षतिग्रस्त पाई गई। शौचालय निष्प्रयोज्य पाया गया। परिसर में गंदगी का अंबार पाया गया।

Principal missing from school suspended


बीएसए ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि पवन वीर सिंह का आचरण शिक्षक पद के विपरीत है। सरकारी धन में सेंध लगाने का यह मामला गंभीर है। कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक पवन वीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उक्त शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर उमरैन से संबद्ध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: