Basic Education Department

डेढ़ लाख मेधावियों को मिलेगा टैबलेट

प्रयागराज। डिजि शक्ति योजना के तहत जिले में डेढ़ लाख मेधावी टैबलेट व मोबाइल स्मार्ट फोन के पात्र पाए गए हैं। इस सत्र के पात्रों के लिए शासन ने 20 हजार स्मार्ट फोन भेज दिया है। जिसका वितरण जल्द कराया जाएगा। टैबलेट भी जल्द ही आने की उम्मीद है।

Related Articles
One and a half lakh meritorious students will get tablets



प्रदेश के मेधावी छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने के लिए सरकार ने डिजि शक्ति योजना चलाई है। हर साल इंटर पास करने वालों के आंकड़े एकत्र किए जाते हैं। कुछ को अच्छी शिक्षा के लिए स्मार्ट फोन व कुछ को टैबलेट दिया जाता है। इस बार स्मार्ट फोन और टैबलेट के 75-75 हजार पात्र जिले में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d