Basic Education Department

25 को शिक्षकों व शासन के बीच वार्ता


लखनऊ : उत्तर शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को शासन स्तर पर होने वाली बैठक को टाल दिया गया है। अब यह 25 अक्टूबर को प्रमुख सचिव, एमकेएस सुंदरम और महासंघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता होगी। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि शिक्षकों के मांग पत्र पर मंथन जारी है, हर मुद्दे को हल करने की कोशिश होगी। ऐसे में इसे टालने का निर्णय लिया गया।

विभिन्न मांगों को लेकर परिषदीय व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने बीते नौ अक्टूबर को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया था। शिक्षकों ने पदोन्नति, उपार्जित व प्रतिकर अवकाश देने, कैशलेस उपचार की सुविधा और पुरानी पेंशन बहाली आदि की मांग की थी।

Talks between teachers and government on 25th

प्रदर्शनकारियों को बैठक कर मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया गया था। उप्र शिक्षक महासंघ के संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि हम पूरी तैयारी के साथ बैठक में जाने के लिए तैयार थे, लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: