Goverment Order ( सरकारी आदेश )government exam
फरवरी में SSC की सात विभागीय परीक्षाएं

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग फरवरी 2024 में सात विभागीय परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें ग्रेड ह्यसीह्ण स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2018-2019 छह फरवरी को, इसी दिन ग्रेड ह्यसीह्ण स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2020-2022 भी प्रस्तावित है। एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय परीक्षा- 2018-2019 और एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2020-2022 सात फरवरी को होगी। जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय परीक्षा- 2019-2020 और जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2021-2022 को आठ फरवरी को प्रस्तावित है। 12 फरवरी 2024 को केंद्रीय सचिवालय सहायक ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा- 2018-2022 प्रस्तावित है।