Basic Education DepartmentUncategorized

WhatsApp (वाट्सऐप) ने 74 लाख खातों पर रोक लगाई

नई दिल्ली, एजेंसी। मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों के तहत अगस्त में 74 लाख खातों पर रोक लगाई है। संदेश मंच की भारत पर जारी ताजा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

WhatsApp banned 74 lakh accounts


व्हाट्सऐप ने सोमवार को कहा कि इनमें से 35 लाख खातों पर उसने खुद पहल करते हुए प्रतिबंध लगाया है। इन खातों पर उपयोगकर्ता की ओर से कोई शिकायत मिलने से पहले ही इन्हें बंद कर दिया गया। कंपनी ने कहा, एक अगस्त से 31 अगस्त के दौरान कुल 7,42,0,748 व्हाट्सऐप खातों पर रोक लगाई गई। इनमें से 3,50,6,905 खातों पर रोक प्रयोगकर्ताओं की ओर से कोई शिकायत मिलने से पहले लगाई गई। व्हाट्सऐप के 500 मिलियन यानि 50 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं। जून में देश में रिकॉर्ड 7,893 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं। कंपनी ने कहा कि 1 जून से 30 जून के बीच शिकायत अपीलीय समिति से प्राप्त आदेश एक थे, और अनुपालन किए गए आदेश भी एक थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: