Basic Education DepartmentGoverment Order ( सरकारी आदेश )
यूजीसी नेट : 28 अक्तूबर तक जमा होंगे फॉर्म, परीक्षा छह दिसंबर से

नई दिल्ली। यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन
शुरू हो चुके हैं। 28 तक फार्म भरे जाएंगे, जबकि 29
अक्तूबर तक फीस जमा होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने
इसके संबंध में अधिसूचना जारी की है। राष्ट्रीय पात्रता
परीक्षा यानी नेट इस बार हिंदी, अंग्रेजी, गणित समेत 83
विषयों के लिए हो रही है। परीक्षा 6 से 22 दिसंबर के
बीच होगी। जबकि आवेदन में ऑनलाइन संशोधन 30 व
31 अक्तूबर को कर सकेंगे।