Basic Education Department

बेसिक शिक्षा : पदोन्नति में खेल का खुलासा जल्द


बेसिक शिक्षा  विभाग में गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की पदोन्नति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद महानिदेशक के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय जांच समिति इसी सप्ताह अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई तय होगी।

Related Articles

उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक के पद पर 98 और प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर 55 कर्मचारियों की इसीसत्र में पदोन्नति की गई। पदोन्नति की आरोप है कि इस प्रक्रिया में वरिष्ठ कर्मचारियों की गोपनीय आख्या और प्रमाण पत्र होने के बाद भी पदोन्नति नहीं दी गई। विभाग के अधिकारियों ने निर्धारित प्रक्रिया व वरिष्ठता को नजर अंदाज कर अपात्र कर्मचारियों को पदोन्नति दे दी। आफीसर्स एसोसिएशन ने इस पर अपनी नाराजगी जताई थी।

जिसके बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. 

Basic education: Games in promotion to be revealed soon


इसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। इसमें अपर शिक्षा निदेशक राजकीय, संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक व उप शिक्षा निदेशक विज्ञान को शामिल किया गया है। इस कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करनी है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में कमेटी रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी करने वालों पर खुलासा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d