Basic Education Department

यूपी के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से लगेगी क्लास, नोट करें नया शेड्यूल

यूपी के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से लगेगी क्लास, नोट करें नया शेड्यूल

Related Articles

UP Schools Timings Changed: उत्तर प्रदेश के गर्वनमेंट स्कूलों की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है. इसके तहत स्कूल खुलने और बंद होने का समय चेंज किया गया है और ये नियम सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों दोनों पर लागू होता है.

ये बदलाव 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है और आज यानी 2 अक्टूबर की छुट्टी के बाद स्कूल इसी नयी टाइमिंग के हिसाब से खुलेंगे. इस बार सर्दियों और गर्मियों की टाइमिंग के साथ ही लंच ब्रेक की टाइमिंग भी बदली गई है.

UP Schools Timings Changed

क्या रहेगी नयी टाइमिंग

नये शेड्यूल के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गवर्नमेंट स्कूल 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2023 तक सुबह 8 से दोपहर 2 बजे के बीच संचालित होंगे. जबकि 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2023 के बीच स्कूलों की टाइमिंग रहेगी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक की.

स्कूल खुलने के बाद प्रेयर मीटिंग और योग प्रैक्टिस होगी. इसके लिए 15 मिनट का समय एलॉट किया गया है.

लंच ब्रेक का समय भी बदला

इसके अलावा लंच ब्रेक का भी समय बदल गया है. गर्मी के सीजन में लंच ब्रेक सुबह 10.30 से 11 के बीच होगा जबकि विंटर सीजन में टाइमिंग बदलकर दोपहर 12 से 12.30 बजे की हो जाएगी. अब इसी टाइमिंग के हिसाब से स्कूल संचालित होंगे और ये नियम यूपी के सभी सरकारी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा.

इस बार संडे को भी खुले स्कूल

इस बार यूपी में सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल संडे के दिन भी खुले रहे. इन स्कूलों में एक घंटे का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया था. ये प्रोग्राम गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छआंजलि कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ था.

इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभात फेरी करवाने के निर्देश भी दिए थे. ये बेसिक और सेकेंडरी स्कूलों के लिए था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ये था कि टीचर्स और स्टूडेंट्स अपने स्कूल और उसके प्रिमाइसेस को साफ रखने की अपनी जिम्मेदारी को उठाएं.

Author : एबीपी लाइव

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d