Basic Education Department
खंड शिक्षा अधिकारी पर जातिसूचक टिप्पणी पर शिक्षक निलंबित

उन्नाव। खंड शिक्षा अधिकारी पर जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। बीईओ हसनगंज ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया था कि प्राथमिक विद्यालय कायमपुर निबरवारा में तैनात सूर्यकांत सिंह ने 23 सितंबर को सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की थी। बीएसए ने लगे आरोपों पर हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आरोपों की जांच के लिए टीम बना दी गई है।