Basic Education Department

239 शिक्षकों के अवकाश प्रधानाध्यापकों ने लटकाए

239 शिक्षकों के अवकाश प्रधानाध्यापकों ने लटकाए


सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग के 239 शिक्षकों के अवकाश लंबित पड़े हैं। निस्तारण की समय सीमा निकल जाने के बाद डिफॉल्टर की श्रेणी में आ गए हैं। यह प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक के स्तर से लंबित हैं। विभागीय समीक्षा में लापरवाही पकड़े जाने पर बीएसए ने बीईओ को सख्त हिदायत दी है कि वह तत्काल इसे निस्तारित करवाएं।शिक्षक व शिक्षिकाओं को अवकाश लेने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करना होता है। सबसे पहले प्रधानाध्यापक इसे फॉरवर्ड करते हैं। वह शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत व अस्वीकृत करते हुए बीईओ को रिपोर्टिंग करते हैं। इसके बाद बीएसए स्तर से यह मंजूर होते हैं।बीएसए को समीक्षा में मालूम हुआ कि प्रधानाध्यापक स्तर से लंबित अवकाशों की सूची बढ़ती जा रही है। इनके निस्तारण की समय सीमा निकल चुकी है। इस पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बीईओ को निर्देशित किया है कि वह तत्काल इनका निस्तारण करवाएं। वरना लापरवाही पर शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई करें।

Principals suspended leave of 239 teachers

यह है विकास खंडवार लंबित मामले : बेहटा विकासखंड में सात, बिसवां दो, बिसवां नगर आठ, एलिया 24, गोंदलामऊ 20, हरगांव 11, कसमंडा 6, खैराबाद 58, खैराबाद नगर सात, लहरपुर तीन, मछरेहटा सात, महमूदाबाद आठ, महोली तीन, मिश्रिख दो, नगर सीतापुर 23, पहला सात, परसेंडी छह, पिसावां आठ, रामपुर मथुरा छह, रेउसा सात, सांडा दो व सिधौली में 14 शिक्षकों के अवकाश लंबित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: