पुरस्कृत शिक्षिका बनी एक दिन की बीईओ

पुरस्कृत शिक्षिका बनी एक दिन की बीईओ
महमूदाबाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र महमूदाबाद में तैनात खंड शिक्षाधिकारी उदयमणि पटेल ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय गोधौरी की शिक्षिका ममता देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें एक दिन के लिए महमूदाबाद का बीईओ भी बनाया।बीईओ बनने के बाद ममता देवी ने प्रधानाध्यापकों की बैठक में शैक्षिक गतिविधियों का खाका खींचा। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ममता को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षिका ममता देवी ने यह साबितकर दिया कि सुदूर ब्लॉक में भी शिक्षा की ऐसी लौ जलाकर उजियारा फैलाया जा सकता है।

उन्होंने सभी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले समय मे महमूदाबाद ब्लॉक से प्रत्येक वर्ष एक ममता निकलेगी। इस अवसर पर ममता देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बदलाव धीरे-धीरे होता है। पहले हमें अपनी सोच को उन्नत करना होगा फिर अपने द्वारा किए छोटे-छोटे प्रयासों को एक बड़े अभियान में बदलना होगा। अपने कर्तव्यों का पालन सच्ची श्रद्धा, , मेहनत और ईमानदारी से करना होगा।