Basic Education Department

पुरस्कृत शिक्षिका बनी एक दिन की बीईओ


पुरस्कृत शिक्षिका बनी एक दिन की बीईओ

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें/

महमूदाबाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र महमूदाबाद में तैनात खंड शिक्षाधिकारी उदयमणि पटेल ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय गोधौरी की शिक्षिका ममता देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें एक दिन के लिए महमूदाबाद का बीईओ भी बनाया।बीईओ बनने के बाद ममता देवी ने प्रधानाध्यापकों की बैठक में शैक्षिक गतिविधियों का खाका खींचा। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ममता को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षिका ममता देवी ने यह साबितकर दिया कि सुदूर ब्लॉक में भी शिक्षा की ऐसी लौ जलाकर उजियारा फैलाया जा सकता है।

Award winning teacher becomes BEO for a day


 उन्होंने सभी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले समय मे महमूदाबाद ब्लॉक से प्रत्येक वर्ष एक ममता निकलेगी। इस अवसर पर ममता देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बदलाव धीरे-धीरे होता है। पहले हमें अपनी सोच को उन्नत करना होगा फिर अपने द्वारा किए छोटे-छोटे प्रयासों को एक बड़े अभियान में बदलना होगा। अपने कर्तव्यों का पालन सच्ची श्रद्धा, , मेहनत और ईमानदारी से करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: