Weather Updates ( मौसम अपडेट )

एक हफ्ते रह सकता है प्रदेश में मानसून का असर


लखनऊ। सितंबर बीतने के साथ ही मानसून की विदाई भी नजदीक आ रही है। मौम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अभी एक हफ्ते तक इसका असर जारी रह सकता है, इस कारण गर्मी से राहत भी मिलती रहेगी। इसकी बानगी है कि लखनऊ में चल रही पुरवा हवा से शनिवार को लोगों ने राहत महसूस की। दिन भर बादलों की आवाजाही लगी रही।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक मानसून के असर के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूप की तल्खी कम परेशान करेगी।

Monsoon effect may last for a week in the state


दरअसल, अभी पुरवा हवा भी चल रही है और दक्षिणी बिहार पर एक सिस्टम सक्रिय है। जो पूर्वी उत्तर प्रदेश को राहत पहुंचा रहा है। वहीं पश्चिमी उप्र में सहारनपुर, बागपत, बरेली व आसपास के तराई वाले इलाकों को छोड़ दें तो वहां मौसम खुलने लगेगा। छिटपुट बूंदाबांदी भिगोती रहेगी, कहीं-कहीं गरज-चमक का असर दिखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d