उत्तर प्रदेश के 19 पीसीएस अधिकारियों को मिला तगड़ा प्रमोशन, जानिए कौन कहां है तैनात

उत्तर प्रदेश के 19 पीसीएस अधिकारियों को मिला तगड़ा प्रमोशन, जानिए कौन कहां है तैनात
योगी सरकार ने शुक्रवार को 19 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के बाद शासनादेश जारी कर दिया गया है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 19 पीसीएस अधिकारियों के लिए शुक्रवार का दिन खुश किस्मत रहा.
विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के बाद इन वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को तगड़ा प्रमोशन दिया गया है. नगर विकास विभाग में तैनाश ऋतु सुहास सहित 18 अन्य पीसीएस अधिकारियों को यह अवसर मिला है. नियुक्ति विभाग की ओर से संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है. जिसके तहत इन पीसीएस अधिकारियों को अब प्रोन्नत वेतनमान के तहत प्रतिमा भूटान किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के 19 पीसीएस अधिकारियों का प्रमोशन.नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर सम्यक विचार के बाद राज्यपाल की अनुमति से यह निर्णय लिया गया है. सेवा (कार्यकारी शाखा) के विशेष वेतनमान, वेतन बैण्ड-4, रुपये 37,400-67,000 ग्रेड पे रुपये 8700/- (पे मैट्रिक्स लेवल-13) में कार्यरत / अधिकारी को उच्चतर वेतनमान, वेतन बैण्ड- 4, रुपये 37,400-67,000 ग्रेड पे रुपये -8900/- (पे मैट्रिक्स लेवल-13 क) में वर्तमान पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है.


PCS OFFICERS PRAMOTION
इन पीसीएस अधिकारियों का अगला पड़ाव आईएएस अधिकारी के तौर पर प्रोन्नति होगा. उससे पहले उनको वेतनमान में पदोन्नति दे दी गई है. अप विभाग की ओर से इन अधिकारियों सा अपील की गई है कि अब दोगुने जोश के साथ में जनता के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जुट जाए.