Basic Education DepartmentUncategorized

WE WANT OPS | पुरानी पेंशन के लिए बीवी-बच्चों के साथ सड़क पर उतरे रेलकर्मी, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

WE WANT OPS | पुरानी पेंशन के लिए बीवी-बच्चों के साथ सड़क पर उतरे रेलकर्मी, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Related Articles

पुरानी पेंशन बहाल करने और न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में गुरुवार को रेल कर्मचारी फिर सड़क पर उतरे। इस बार रेलकर्मी अपनी बीवी, बच्चों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। रेलकर्मियों ने पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) बहाली की मांग की। जुलूस निकाल कर विरोध जताया। नारेबाजी करते हुए रेलकर्मी डीआरएम ऑफिस तक गए। इसके बाद सभा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ के महामंत्री आरपी सिंह के आह्वान पर यूनियन की तमाम शाखाओं के पदाधिकारी एवं रेलकर्मी नवाब यूसुफ रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में एकत्र हुए। इस दौरान न्यू पेंशन स्कीम हटाने और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर यूनियन कार्यालय में नारेबाजी हुई। हाथ में यूनियन का झंडा और नारे लिखी तख्तियां लेकर रेलकर्मी जुलूस में शामिल हुए। नवाब यूसुफ रोड से सुभाष चौराहे होता हुआ जुलूस डीआरएम ऑफिस तक गया। वहां गेट पर आयोजित सभा में मंडल मंत्री चंदन सिंह ने एनपीएस के नुकसान और ओपीएस के फायदे गिनाए। कहा कि कर्मचारियों को देने के लिए पेंशन पैसा इस सरकार के पास नहीं है, लेकिन सांसद, विधायक आदि को पेंशन आदि की सुविधा देने के लिए सरकार के पास पैसा है।

WE WANT OPS | Railway workers took to the streets with their wives and children for old pension, raising slogans against the government.

चंदन सिंह ने कहा कि अगर इसी तरह सरकार का रवैया रहा तो मजबूर होकर रेलकर्मी देश व्यापी हड़ताल करने को मजबूर होंगे। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा। जुलूस एवं सभा में कार्यकारी महासचिव अखिलेश सिंह राठौर, संयुक्त महामंत्री आलोक सहगल, सुरेन्द्र तिवारी, एसरामा राव, राकेश चौधरी, शास्त्रत्त्ी देवी, शैलजा सिंह, अभिषेक सिंह, रुक्मानंद पांडेय, प्रदीप मिश्रा, नगेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक सिंह, सन्नी कुमार, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d