Basic Education DepartmentUncategorized

कम मानदेय में नहीं चल रहा खर्च,शिक्षामित्र ने दिया पद से इस्तीफा

कम मानदेय में नहीं चल रहा खर्च,शिक्षामित्र ने दिया पद से इस्तीफा

Related Articles


उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र नवादा कंजा निवासी पुत्तू लाल ने शिक्षा मित्र के पद सेइस्तीफा दे दिया, शिक्षामित्र पुत्तूलाल से बात की गई तो शिक्षामित्र पुत्र लाल ने बताया कि 10000 के मानदेय में घर खर्च बच्चों की पढ़ाई तथा बीमारियों के चलते दंपति जीवन जौना बहुत मुश्किल हो रहा है जिस कारण शिक्षामित्र पुत्तू लाल ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है

Expenses are not being covered due to low honorarium, Shikshamitra resigns from the post


शिक्षामित्र पुत्तू लाल प्राथमिक विद्यालय बाकरगंज ब्लॉक अमरिया में तैनात थे शिक्षामित्र पुत्तूलाल की पत्नी रश्मि गंगवार व बेटा मयंक गंगवार 12 वर्ष तथा बेटी मोक्षा गंगवार 16 वर्ष की है शिक्षामित्र पुत्तू लाल बताया कि जब समायोजन हुआ था तो पुत्तू लाल का समायोजन हुआ था तथा शिक्षक बनाए गए थे शिक्षामित्र पुत्तू लाल ने समायोजन होने के बाद 2 वर्ष 1 माह का वेतन प्राप्त किया था जिसके बाद 2017 में समायोजन रद्द होने के कारण शिक्षामित्रों का वेतन 40,000 से घटाकर 710000 कर दिया गया शिक्षामित्र पुत्तू लाल का कहना है कि 19 वर्ष की नौकरी करने के बाद भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिस वजह से शिक्षामित्रों को दंपति जीवन जीने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जब समायोजन रद्द हुआ था उस वक्त हजारों की संख्या में शिक्षामित्र टीईटी पास थे टीईटी पास होने के बाद भी टीईटी पास शिक्षामित्रों को भी समायोजन में कोई राहत नहीं दी गई थी तब से आज तक शिक्षामित्रों को आर्थिक तंगी से जुड़ना जूझना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d