News

NVS ADMISSION एनवीएस कक्षा 9वीं और 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई

एनवीएस कक्षा 9वीं और 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई

नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. एडमिशन के जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट http://navodaya.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन किए जा सकते है.

प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं.

प्रवेश जेएनवी लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. एडमिशन के लिए लेटरल एंट्री परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा और दाखिले से संबंधित सभीन जानकारी के लिए जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

दाखिले लिए क्या है योग्यता

नवोदय विद्यालय कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए छात्र को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होनी चाहिए. वहीं कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए छात्र का उस जिले के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में से किसी एक में कक्षा 8 में पढ़ रहा हो, जहां जेएनवी कार्यरत है.

एडमिशन के लिए यह होनी चाहिए उम्र

कक्षा 11वीं एडमिशन के लिए छात्र की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम 17 वर्ष होनी चाहिए और छात्र का जन्म तिथि 1 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के बीच होना चाहिए. वहीं 9वीं में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स का जन्म 1 मई 2009 और 31 जुलाई 2011 के बीच होना चाहिए.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://navodaya.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए एनवीएस कक्षा 9 या 11 एलईएसटी पंजीकरण 2023 के लिंक पर .
  • विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • अब फीस जमा करें और सबमिट करें.

बता दें कि इससे पहले एनवीएस कक्षा 9वीं में दाखिले के लिए ही लेटरल एंट्री परीक्षा का आयोजन कर सकता है. अब इसे 11वीं दाखिले पर भी लागू किया गया है. प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और एडमिशन मेरिट के जरिए ही होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: