Indian government

महिला ने गलती से दूसरे Account में भेज दिया पैसा, वापस लौटाने को कहा तो कर दिया इंकार, फिर आया दिलचस्प रिप्लाई

महिला ने गलती से दूसरे Account में भेज दिया पैसा, वापस लौटाने को कहा तो कर दिया इंकार, फिर आया दिलचस्प रिप्लाई

लोगों को भा रहा है UPI पेमेंटआजकल UPI से ट्रांजैक्शन करना लोगों को काफी भा रहा है। सभी आसानी से फटाफट पेमेंट करते हैं और उन्हें हर तरह के पेमेंट के लिए यूपीआइ का इस्तेमाल करना पसन्द होता है। लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि किसी चीज का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो मुसीबत सामने आ सकती है। पेमेंट के दौरान कभी-कभी गलतियां सामने आती है जैसे कि जिस अकाउंट में पैसे भेजने थे उसमें ना भेज कर किसी दूसरे अकाउंट में पैसे भेज देना।

महिला ने दूसरे अकाउंट में भेज दिया था पैसाX(पहले ट्विटर) पर @medusaflower नाम की एक महिला यूजर ने एक एक दिलचस्प पोस्ट शेयर किया है। महिला ने पोस्ट 9 सितंबर को किया पोस्ट किया है जिसमें यूपीआई पेमेंट के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है।पैसा वापस लौटाने से किया इंकारमहिला ने बताया कि पेमेंट के दौरान उसने गलत नंबर पर गलती से पैसे भेज दिए थे। इसके बाद वह काफी परेशान हो गई लेकिन उसने सोचा कि एक बार पैसे मांग कर देखा जाए। महिला ने जब उसे व्यक्ति से पैसे मांगे तो वह पैसे देने से साफ इनकार कर दिया।

Woman accidentally sent money to another account, when asked to return it she refused, then got an interesting reply


शख्स ने दिखाई दिलदारी और ईमानदारीबताते चलें कि पहले तो उसने पैसा देने से साफ मना कर दिया जिससे महिला काफी परेशान हो गई। लेकिन इस मामले में शख्स ने दिलदारी और ईमानदारी दिखाते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है वह मजाक कर रहा है, वह सारे पैसे वापस कर देगा। महिला काफी खुश हो गई और उसकी सराहना करते हुए यह पोस्ट किbया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। साथी लोगों का कहना है कि इस दुनिया में अभी भी अच्छे लोगों की कमी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: