Basic Education Department

स्कूल में रील्स बनाने वाली शिक्षिका सस्पेंड, साथ ही लगे यह आरोप

स्कूल में रील्स बनाने वाली शिक्षिका सस्पेंड, साथ ही लगे यह आरोप

लेबुलंदशहर, । बेसिक स्कूल में रील्स बनाने वाली शिक्षिका को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है। शिकारपुर ब्लाक के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय रिवाड़ा में तैनात शिक्षिका प्रभा नेगी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, इसमें कुछ कॉमेडी वीडियो भी थे।

Teacher who made reels in school suspended, along with these allegations



वीडियो विभागीय अफसरों के पास भी पहुंच गए। उधर, शिक्षिका की जो रील वायरल हुई थी बीएसए ने उनके बारे में जांच कराई तो वह स्कूल में बनी हुई थी। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शिक्षिका दोषी पाई गई है, उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर प्राथमिक विद्यालय सिद्धनंगला स्कूल में संबद्ध कर दिया है। शिक्षिका पर स्कूल में रील बनाना, देरी से आना, पहले जाना, स्टाफ से अभद्रता, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग, उपस्थिति पंजिका में हेरफेर करने का आरोप है।उधर, एसएसी-एसटी बेसिक टीचर्स वैलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय सदस्य वेद प्रकाश गौतम व अन्य ने भी शिक्षिका की कार्यशैली एवं अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए बीएसए से शिकायत की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: