Basic Education Department

यूपी के स्कूलों में संडे के साथ दो शनिवार भी रहेगी छुट्टी, पढ़ाई के घंटे घटेंगे, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तैयारी में योगी सरकार

यूपी के स्कूलों में संडे के साथ दो शनिवार भी रहेगी छुट्टी, पढ़ाई के घंटे घटेंगे, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तैयारी में योगी सरकार

Related Articles

लखनऊ,। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में सप्ताह में मात्र 29 घंटे ही पढ़ाई होगी। सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5:30 घंटे एवं महीने के दो शनिवार को दो से ढाई घंटे ही क्लास लगेंगे। दो शनिवार को अवकाश रहेगा।

closed in UP school Yogi government is preparing for the new National Education Policy.


इसी प्रकार से आम विषयों की कक्षाओं की अधिकतम समय सीमा 45 से घटकर 35 मिनट किया जाएगा जबकि प्रमुख विषयों की कक्षा 50 मिनट तक लगेंगी। राज्य सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अक्षरश लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नई शिक्षा नीति के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत ही स्कूलों में भी पढ़ाई के लिए नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नई नियमावली लागू होने के बाद कक्षाओं का समय 35 मिनट हो जाएगा। केवल प्रमुख विषयों मसलन गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान आदि विषयों से जुड़ी कक्षाओं का समय 40 से 50 मिनट निर्धारित किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में सप्ताह में कुल 29 घंटे कक्षाएं लगाने की संस्तुति की गई है।

साल में दस दिन बिना बैग स्कूल आएंगे छात्र नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों को पढ़ाई के बोझ से राहत देने के उद्देश्य से साल में अलग-अलग तिथियों में कुल 10 दिनों तक बिना बस्ते के आने की छूट रहेगी। बिना बस्ते वाले दिनों में बच्चों को मौखिक और प्रयोगों के जरिए पढ़ाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d