nationalNews

UPSSSC PET 2023 परीक्षा 28, 29 Oct को, पास करने पर लेखपाल समेत इन पदों पर मिलेगी नौकरी

UPSSSC PET 2023 परीक्षा 28, 29 Oct को, पास करने पर लेखपाल समेत इन पदों पर मिलेगी नौकरी

UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने प्रारंभिक एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2023 के लिए तारीखें जारी कर दी हैं. Preliminary Eligibility Test के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन http://upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है.

जो कैंडिडेट्स इस Preliminary Qualifying Exam 2023 को देना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को होगी. हालांकि इस परीक्षा के लिए अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं. उसके लिए कैंडिडेट्स को बाद में सूचित किया जाएगा.

UPSSSC PET एग्जाम पैटर्न व मार्किंग स्कीम

UPSSSC PET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त तक हुए. कैंडिडेट्स अपने फॉर्म 6 सितंबर तक एडिट कर सकते हैं. UPSSSC PET exam में 100 मल्टीपल चॉइस के सवाल होंगे. सभी सवाल 1-1 नंबर का होगा. पेपर में मिगेटिव मार्किंग होगी. गलत सवाल के लिए चौथाई नंबर काटा जाएगा.

UPSSSC विभिन्न भर्ती परीक्षाएं कराता है, जिसके जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट्स में ग्रुप c पर भर्तियां की जाती हैं. जिन डिपार्टमेंट्स में भर्तियां की जाती हैं, उनमें Education, Health, Agriculture, Revenue इत्यादि शामिल हैं. ग्रुप c में जिन पदों पर भर्तियां की जाती हैं, उसमें ये पद शामिल है.

UPSSSC PET के जरिए ग्रुप c की भर्तियों में ये पद भरे जाते हैं

रेवन्यू लेखपाल (Revenue Lekhpal)

वुमन हेल्थ वर्कर (Women Health Worker)

एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट (Agricultural Technical Assistant)

जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)

UPSSSC ANM

इंटरनल अकाउंट्स (Internal Accounts)

ऑडिटर (Auditor)

UPSSSC असिस्टें अकाउंटेंट (UPSSSC Assistant Accountant)

शुगरकेन सुपरवाइजर (Sugarcane Supervisor)

फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard)

लेबोरट्री टेक्निशियन (Laboratory Technician)

X-ray टेक्निशियन (Technician)

UPSSSC नेटरा परीक्षक अधिकारी (Netra Parikshak Adhikari)

लेखपाल और रेवेन्यू लेखपाल में फर्क

Chakbandi Lekhpal का काम जमीन का बंटवारा और जमीन का रिकॉर्ड रखना होता है. राजस्व लेखपाल का काम रेवेन्यू कलेक्ट करना और रेवेन्यू रिकॉर्ड्स को मेंटेन रखना होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: