BPSC TRE: बिहार शिक्षक भर्ती फॉर्म करेक्शन आज से, बीपीएससी ने नया नोटिस जारी कर बताए 4 नियम

BPSC TRE: बिहार शिक्षक भर्ती फॉर्म करेक्शन आज से, बीपीएससी ने नया नोटिस जारी कर बताए 4 नियम
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/
BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म एडिट की विंडो आज से खुलेगी। उम्मीदवार 1 सितंबर से 3 सितंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में जन्मतिथि, दिव्यांगता की प्रकृति, आरक्षण कैटेगरी, जाति, पता, शैक्षणिक व प्रशिक्षण योग्यता संबंधित डिटेल्स में हुई गलती को सुधार सकते हैं।
बीपीएससी ने इस संबंध में गुरुवार को एक और नया नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा है कि आवेदन पत्र की डिटेल्स में सुधार का यह अवसर प्राथमिक विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी सहित सभी अभ्यर्थियों के लिए है। आयोग ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी जिनको अपने बीएड सर्टिफिकेट को डीएलएड में बदलना है, उनको इसके संबंध में बाद में सूचित किया जाएगा।
बीपीएससी ने कही ये चार बातें
1. शिक्षक भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स में सुधार का यह अवसर प्राथमिक विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी सहित सभी अभ्यर्थियों के लिए है।
2. अभ्यर्थी द्वारा समर्पित कागजाों के अनुरूप ही डिटेल्स में सुधार करना है। ऐसी कोई भी डिटेल्स नहीं डालनी है जो पूर्व में समर्पित कागजाों से अलग हो। किसी भी डिटेल्स और समर्पित कागजातों में अंतर होने से डिटेल्स को अमान्य कर दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में उनकी अर्हता/ पात्रता प्रभावित हो सकती है, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।
3. आवेदन के साथ समर्पित कागजातों में कोई भी परिवर्तन करने का अवसर देय नहीं है और अब कोई भी नया प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं होगा। सिर्फ अपीयरिंग अभ्यर्थी के पास प्रशैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र यदि उपलब्ध हो तो उसे अपलोड कर सकते हैं।
4. प्राथमिक विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी जिनको अपने बीएड सर्टिफिकेट को डीएलएड में बदलना है, उनको इसके संबंध में बाद में सूचित किया जाएगा।
ध्यान रहे कि जिलों में 4 सितंबर 2023 से आरंभ दस्तावेज सत्यापन के समय अगर अपलोड किए गए दस्तावेज और उससे संबंधित डिटेल्स में अगर भिन्नता पाई जाती है तो ऐसे अभ्यर्थियों को असत्यापित मानते हुए उनके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। अपलोड दस्तावेज के अनुसार डिटेल्स न देने पर अहर्ता प्रभावित हो सकती है।