यूपी बोर्ड के कक्षा दस व बारह के परीक्षार्थियों को मिली राहत

यूपी बोर्ड के कक्षा दस व बारह के परीक्षार्थियों को मिली राहत
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/
जौनपुर। संवाददातायूपी बोर्ड 2023-24 में कक्षा दस व बारह के संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। परीक्षा आवेदन पत्र आनलाइन करने की तिथि बोर्ड ने बढ़ा दी है। इसके अलावा कक्षा नौ व ग्यारह में प्रवेश लेने वाले परीक्षार्थियों को भी समय मिल गया है।
डीआईओएस सूर्यभान ने बताया कि कक्षा नौ व ग्यारह के अध्ययनरत परीक्षार्थी 50 रुपए पंजीकरण शुल्क के साथ 10 सितम्बर तक अपना शैक्षिक विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करें। 11 से 13 सितम्बर तक वेबसाइट पर अपलोड किए गए शैक्षिक विवरण को संस्था के प्रधान चेक करेंगे। लेकिन किसी प्रकार का संशोधन नहीं करेंगे। 14 से 20 सितम्बर तक छात्रों के अपलोड विवरण में संशोधन कर सकेंगे।

UP BOARD NEWS
लेकिन किसी नए छात्रों का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा। 30 सितम्बर तक संस्था के प्रधान पंजीकृत परीक्षार्थियों की फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा करना होगा। डीआईओएस ने बताया कि यही तिथि कक्षा दस व बारह के परीक्षार्थियों के लिए भी बोर्ड ने निर्धारित की है। संस्था के प्रधान सभी परीक्षार्थियों के पंजीकरण शुल्क का कोषपत्र पांच प्रति में तैयार करके कोषागार में जमा करेंगे। कोषपत्र की दो प्रति कोषागार, एक प्रति डीआईओएस कार्यालय, एक प्रति नामावली के साथ बोर्ड को व एक संस्था के प्रधान के पास सुरक्षित रखी जाएगी।