राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित state teacher award and mukhyamantri teacher award
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें/
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
शैक्षिक सत्र 2023-24 में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए सरकार ने शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत 6 से 25 सितम्बर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश में शैक्षिक सत्र 2023-24 में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन के लिए 6 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज से मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन की विस्तृत जानकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।