Basic Education Department

55 स्कूलों के शिक्षक/शिक्षामित्र का रोका गया वेतन व मानदेय, BEO को पत्र जारी करके बीएसए से स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश

55 स्कूलों के शिक्षक/शिक्षामित्र का रोका गया वेतन व मानदेय, BEO को पत्र जारी करके बीएसए से स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश

शिक्षा विभाग की खबरों से संबंधित व्हाट्सएप्प ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें

उन्नाव नामांकन वृद्धि में नाकाम 55 स्कूलों School के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक फिलहाल अगस्त माह mahine के मानदेय mandey से वंचित रहेंगे। नामांकन न होने पर दो सप्ताह पहले 133 स्कूलों School के शिक्षकों का मानदेय रोका गया था।जो स्कूल एक भी नामांकन बढ़ाने में सफल रहे, उसमें 78 का बीएसए ने बिना कोई पत्राचार व स्पष्टीकरण लिए बिना पोर्टल पर नामांकन की स्थिति देख वेतन बहाल कर दिया है। जबकि अभी 55 स्कूलों School के शिक्षकों teacher वेतन बहाली के लिए और मेहनत करनी होंगी। 3 अगस्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संगीता सिंह ने 133 स्कूलों School के 400 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन रोका था। जो स्कूल एक भी नामांकन बढ़ा पाए बीएसए BSA ने उनका वेतन जारी कर दिया।

Salary ban by BSA

वहीं 55 ऐसे स्कूल school हैं, जो अभी तक एक भी नामांकन नहीं बढ़ा पाए है। उन्हें इससे वंचित रखा गया है। इसके लिए सभी बीईओ BEO को पत्र जारी करके बीएसए BSA से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए है। जुलाई july माह में करीब छह सौ स्कूलों में करीब 1500 शिक्षकों teacher के रोके गए मानदेय mandey में सिर्फ दो स्कूल ऐसे रहे है।जिन्हें नामांकन वृद्धि न होने के कारण वेतन से अब तक वंचित रहना पड़ा है। इन्हें भी अपना जवाब पत्र बीईओ BEO को देने को कहा गया है ताकि वेतन मानदेय mandey बहाल की कार्रवाई तय की जा सके। जवाब तलब होने के बाद वेतन होगा बहाल बीएसए BSA संगीता सिंह ने बताया कि जुलाई माह में की गई कार्रवाई में दो और अगस्त में हुई कार्रवाई में 55 स्कूल के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक एक भी नामांकन नहीं बढ़ा सके है। जिसके कारण इन वेतन vetan नहीं बहाल हुआ है। बीईओ को पत्र जारी कर इनका स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब तलब होने के बाद मौजूदा स्थिति के अनुसार वेतन बहाल किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: