Basic Education Department

त्यौहारी सीजन के आगामी साढ़े चार माह में तकरीवन एक महीने छुट्टी मनाएंगे शिक्षक

त्यौहारी सीजन के आगामी साढ़े चार माह में तकरीवन एक महीने छुट्टी मनाएंगे शिक्षक

Related Articles

10 घंटे पहलेशाहजहांपुर। साल के 365 दिनों में रविवार की 48 छुट्टियां रहती हैं। इसके बाद पर्वों, महापुरुषों की जयंती पर भी छुट्टी हो जाती है। अभी साल के साढ़े चार महीने बाकी हैं, इनमें पूरे एक महीने की छुट्टियां पड़ेंगी। इस दौरान स्कूल और सरकारी संस्थान भी बंद रहेंगे।31 अगस्त को रक्षाबंधन है। छह सितंबर को चेहल्लुम, सात सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। 28 सितंबर को ई-ए-मिलाद, बारावफात है। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 23 अक्तूबर को महानवमी, 24 को विजयदशमी होगी। 28 अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, 31 अक्तूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती मनाई जाएगी।

In the coming four and a half months of the festival season, teachers will celebrate holiday for about one month.



इसके बाद 11 नवंबर को नरक चर्तुदशी, 12 नवंबर को दीपावली, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भैया दूज, चित्रगुप्त जयंती, 19 नवंबर को छठ पूजा पर्व, 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस, 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा तथा 25 दिसंबर को क्रिममस डे रहेगा। इन सभी पर्वों व जयंती पर अगले साढ़े चार माह में अवकाश रहेंगे।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए अवकाश तालिका वर्ष 2023 जारी की गई है। इसमें इन पर्वों व जयंती के अवकाश की जानकारी अंकित है। इनके अलावा 18 रविवार की छुट्टियां होंगी। इस तरह से कुल मिलाकर 33 अवकाश पड़ेंगे। इसमें सरकारी स्कूल भी बंद रहेंगे। इनके अलावा सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d