Basic Education Department
अच्छा काम न करने वाले शिक्षामित्रों को हटाएं साथ ही निरीक्षण न करने वालों का काटें वेतन

अच्छा काम न करने वाले शिक्षामित्रों को हटाएं साथ ही निरीक्षण न करने वालों का काटें वेतन
निरीक्षण न करने वालों का काटें वेतनडीएम ने स्कूलों का समय-समय पर मुआयना करने में कोताही पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर नामित अधिकारी- कर्मचारी समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण नहीं करते हैं तो उनका वेतन काटा जाएगा। बीएसए को निर्देश दिए कि जिस नामित शिक्षक ने निरीक्षण नहीं किया है, उसे कारण बताओ नोटिस जारी करें।अच्छा काम न करने वाले शिक्षामित्रों को हटाएंडीएम ने स्कूलों में अध्यापकों की नियमित उपस्थिति पर भी जोर दिया। उन्होंने बीएसए से कहा कि ठीक से पठन-पाठन न कराने वाले शिक्षामित्रो को हटाएं संदर्शिका के माध्यम से शिक्षण कार्य कराने को कहें।