Weather Updates ( मौसम अपडेट )

UP Weather Today: यूपी में मौसम ने ली करवट, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना, जानें- मौसम अपडेट

UP Weather Today: यूपी में मौसम ने ली करवट, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना, जानें- मौसम अपडेट

eather Today In UP: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीना निकाला हुआ है तो कभी अचानक बारिश से मौसम सुहाना हो जाता है.

UP Weather Today

प्रदेश में मानसून का प्रभाव कम होने से बारिश भी एक या दो स्थानों पर ही हो रही थी, जिससे लोग का गर्मी से बुरा हाल था, लेकिन आज सोमवार से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो आज से 26 अगस्त तक प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा.मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक सोमवार को राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. राज्य के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन व आकाशीय चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है और पश्चिमी यूपी के एक यो दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 22 अगस्त से पश्चिमी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और 26 अगस्त तक पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर बारिश बौछारें होंगी.

कैसा रहेगा यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट
अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं. वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक तापमान आगरा ताज में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.इन जनपदों में भारी बारिश की आशंकामौसम विभाग के मुताबिक आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर में आंधी तूफान के साथ बारिश की बौछारे पड़ने की संभावना है. वहीं सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इन जनपदों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरदास नगर, गोरखपुर, गोंडा, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर व आसपास के इलाकों में अनेक स्थानो पर आज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबकी, अमेठी, अयोध्या, सीतापुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया में कुछ स्थानों पर बारिश का आशंका है. हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, रायबेरली, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, जौनपुर , गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d