Basic Education Department
प्रदेश में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के हो रहे प्रयास👉 बोले महानिदेशक

प्रदेश में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के हो रहे प्रयास👉 बोले महानिदेशक
लखनऊ। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि शिक्षण संस्थानों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए हर डायट को पांच लाख रुपये दिए गए हैं। वह रविवार को प्रवक्ताओं की क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
महानिदेशक ने कहा कि आईआईएम, आईआईटी, लखनऊ विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थानों से अनुबंध किया गया है ताकि डायट में कार्यरत प्रवक्ता पूरे उत्साह के साथ शोध कार्य करें। इस दौरान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशक डॉ. पवन कुमार ने पूरी कार्ययोजना की जानकारी दी।