Basic Education DepartmentGoverment Order ( सरकारी आदेश )

अलर्ट : निष्क्रिय गूगल अकाउंट को खत्म करने के नियम सख्त

🚨अलर्ट : निष्क्रिय गूगल अकाउंट को खत्म करने के नियम सख्त

निष्क्रिय गूगल अकाउंट को खत्म करने के नियम सख्तनई दिल्ली, ए। तकनीक की दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल ने निष्क्रिय गूगल अकाउंट को खत्म करने के नियम सख्त कर दिए हैं। कंपनी की ओर से कहा गया है कि कंपनी जल्दी ही उन अकाउंट को बंद कर देगी, जिनका इस्तेमाल लंबे समय से नहीं किया जा रहा है।शनिवार को कंपनी ने अरबों यूजर्स को ई-मेल भेजकर यह जानकारी दी कि कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के लिए गूगल अकाउंट के इनएक्टिविटी पीरियड को दो साल तक अपडेट कर दिया है।

Q
Alert: Strict rules to eliminate inactive Google account

यानी जिन यूजर्स ने अपने अकाउंट को दो साल की अवधि के भीतर साइन इन या उपयोग नहीं किया, उनका अकाउंट बंद हो जाएगा। कंपनी ने कहा कि कोई भी कार्रवाई करने से पहले यूजर्स और उनके रिकवरी ई-मेल को रिमाइंडर ई-मेल भेजी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this: