Basic Education Department

जालसाजी से शिक्षक बने दो गिरफ्तार

जालसाजी से शिक्षक बने दो गिरफ्तार

Related Articles

कानपुर, । बर्रा पुलिस ने रसूलाबाद व झींझक के प्राथमिक विद्यालय में फर्जी दस्तावेज से पढ़ा रहे दो सहायक अध्यापकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।कर्रही निवासी संदीप राठौर ने 19 अगस्त 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, ग्वालियर निवासी ममेरे बहनोई राजीव राठौर ने उनकी पत्नी रूपा की सरकारी शिक्षक के लिए नौकरी लगवाने को 40 लाख रुपये लिए थे। राजीव ने कल्याणपुर निवासी राम शरण से मुलाकात कराई। 34 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। पत्नी के नाम फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।

Two arrested for posing as teachers for forgery

 जब जांच हुई तो पता चला कि आरोपितों ने फर्जी दस्तावेजों से अनिल, बृजेंद्र, सुनील व सुशील को भी शिक्षक बना दिया है। पुलिस ने अनिल व बृजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा, सुनील व सुशील फरार हैं। राम शरण कश्यप जेल में है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d