Basic Education DepartmentUncategorized

03 प्रधानाध्यापकों समेत 22 शिक्षकों का वेतन रुका

03 प्रधानाध्यापकों समेत 22 शिक्षकों का वेतन रुका

Related Articles

 मऊ। शासन-प्रशासन के निर्देश के बाद भी जिले के कई परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मोबाइल के माध्यम से लोकेशन लेने पर 19 विद्यालयों में तैनात तीन प्रधानाध्यापक समेत 10 शिक्षक, 2 अनुदेशक और 10 शिक्षा मित्र ड्यूटी के दौरान विद्यालय से नदारद मिले। बीएसए ने शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।

जिले में 1208 परिषदीय विद्यालयों में करीब पांच हजार से अधिक शिक्षकों की तैनाती की गई है, लेकिन शिक्षकों की अनियमित दिनचर्या से शैक्षिक गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार व शिक्षकों को नियमित उपस्थिति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से नामित स्टाफ द्वारा शिक्षकों का प्रतिदिन लोकेशन लिया जाता है। मोबाइल लोकेशन में कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर दोहरीघाट में तैनात शिक्षामित्र राघवेंद्र एक अगस्त को पूर्वाह्न 8.25 बजे गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय कमरवां रानीपुर में तैनात शिक्षामित्र प्रदीप तीन अगस्त को पूर्वाह्न 8.30 बजे गायब मिले। प्रावि. उतराई फतेहपुर मंडाव में तैनात सहायक अध्यापक नसरीन फातिमा पांच अगस्त को पूर्वाह्न 8.30 बजे गायब मिलीं। कंपोजिट विद्यालय सिपाह घोसी में तैनात शिक्षामित्र सुरेंद्र गुप्ता सात अगस्त को पूर्वाह्न 8.30 बजे गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय चिरैयाकोट-दो रानीपुर में तैनात शिक्षामित्र अमलावती देवी, सहायक अध्यापक रामप्रवेश आठ अगस्त को पूर्वाह्न 8.20 बजे गायब मिले।

Salary of 22 teachers including 03 headmasters stopped


 इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बकरी रानीपुर में तैनात सहायक अध्यापक ममता सुमन नौ अगस्त को पूर्वाह्न 8.45 बजे गायब मिली। कंपोजिट विद्यालय हरपुर परदहां में तैनात प्रधानाध्यापक रंजना श्रीवास्तव नौ अगस्त को पूर्वाह्न 11.30 बजे गायब मिलीं। कंपोजिट विद्यालय भटमीला में तैनात अनुदेशक कुसुमलता, अनुदेशक नंदिनी 10 अगस्त को पूर्वाह्न 8.30 बजे गायब मिलीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d