नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन की बढ़ गई तारिख, अब इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन की बढ़ गई तारिख, अब इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
वाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अब बढ़ा दिया गया है. नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में छठी क्लास में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को 25 अगस्त के लिए बढ़ा दिया है.
जवाहर नवोदय विद्यालय या नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली पूरी तरह से आवासीय, सह शिक्षा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली से संबद्ध शिक्षण परियोजना है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति – १९८६ के अन्तर्गत ऐसे आवासीय विद्यालयों की कल्पना की गई जिन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम दिया गया, जो सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का होता है.

देश में करीब 649 नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में दाखिले के लिए छात्रों को जेएनवीएसटी परीक्षा देनी होती है. यह परीक्षा दो फेज में होगी. पहले फेज की परीक्षा 4 नवंबर 2023 को जबकि दूसरे फेज की परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2024 को किया जाएगा.नवोदय विद्यालय समिति के अनुसार छात्र का उस जिले का मूल निवासी होना जरूरी है, जिसे जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए उसने आवेदन किया है. साथ ही छात्र का शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले के सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा पांचवी की पढ़ाई कर रहा हो. छात्र का जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई